केन्द्रीय संचार ब्यूरो इन्दौर
पेडों से जीवन खुशहाल है : सपना चौहान
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं किसान मंत्रालय इंदौर कार्यालय ने इंदौर डायसिस सोशल सर्विस सोसायटी(IDSSS) प्रांगण में पधारोपण किया। इस अवसर पर फादर जोली पुष्प नगर स्कूल निदेशक एवं सिस्टर लीना संचालक आईडीएसएस उपस्थित थी। पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष महत्व दिव्यांग गोल्ड मेडलिस्ट महिला खिलाड़ियों की राही। उन्होंने अपनी मां के नाम पौधारोपण किया। सभी फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो दिव्यांग खिलाड़ी सुश्री सपना शर्मा ने कहा कि जिस तरह एक बच्चे के लिए माॅ जरूरी है उसी तरह पेड़ का हम सभी के लिए होना बहुत जरूरी है। वहीं दूसरी दिव्यांग खिलाड़ी सुश्री सपना चौहान ने कहा कि यदि सांस लेना है तो पेड़ का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़ से मानव जीवन रंगीन है अतः धरती को हरी- भरी बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने होंगे। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक श्रीमती तारा पारगी, आशीष जैन समाजसेवी श्री सत्यनारायण मालवीय नर्मदा अंचल ग्रामीण विकास सेवा समिति सिमरोल के साथियो ने भी पौधारोपण किया।