इन्दौर शहर मे यातायात सुगम बनाने के लिए और आम नागरिक एवं कालेज के छात्र छात्राएं आसानी से और जल्दी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके इसके लिए आई बस की शुरुआत पिछले वर्षों से यह सेवा चलती आ रही है और आप इस बस का टिकट लेकर यात्रा करनी हो तो आपके टिकट पर बरकोड आएगा उसी बारकोड से आपकी बस स्टेण्ड और बस मे इंट्री होगी जो की इन्दौर शहर की डिजिटल सेवा के बारे मे दर्शाता है जो की माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना रहा है और इस पर दिन व दिन कार्य भी चालू है लेकिन इन्दौर शहर के आई बस के टिकिट काउंटर पर आपको डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं मिलेगी आपको अगर बस का टिकिट लेना है तो नगद पैसे का भुगतान करना होगा तभी आपको टिकिट प्राप्त होगा
अब सोचने वाली बात यह है कि जब बस का टिकिट ऑनलाइन बारकोड के माध्य्म से जारी किया जा रहा है जब कि पैसो का लेनदेन नगद मे होना एक सवाल पैदा करता
डिजिटल जमाने मे भी आई बस के टिकिट के लिए नगद पैसे

Leave a comment
Leave a comment