रिपोर्ट नलिन दीक्षित
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है।
बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इसी बीच बड़ी चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज शामिल है।
क्या है कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण?
भारत में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट LF.7 और NB.1.8.1 ने टेंशन बढ़ाई है।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछ इन्हीं दो वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। इनमें JN.1 अभी भी प्रमुख वेरिएंट बना हुआ है।
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि कोरोना के अधिकांश मामले हल्के लक्षणों वाले हैं और घबराने की जरूरत नहीं है। इनके लक्षण काभी हद तक सामान्य फ्लू जैसे ही हैं, जिनमें बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और थकावट शामिल हैं।