इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में रविवार को दो गाड़ियों में जमकर टक्कर हुई हालांकि एयरबैग खुलने से इस दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
दरअसल एक तेज रफ्तार कर जो देवास नाके से विजयनगर तरफ जा रही थी वह ट्रक ओवरटेक करने में ट्रक के पीछे से टकरा गई और उछलकर दूसरी लेने से आ रही स्विफ्ट कर में जा घुसी। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना देने के बावजूद भी संबंधित थाने की पुलिस बड़ी देर से घटनाक्रम पर पहुंची जबकी थाना घटनाक्रम से 100 मीटर की दूरी पर ही बताया जा रहा है। पुलिस केस रवैया से यातायात व्यवस्था में त्रुटि देखी गई।