इंदौर, 06 मार्च 2025
भगोरिया महोत्सव में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 7 से 8 मार्च तक वन मंडल आलीराजपुर अंतर्गत ककराना में तथा 9 से 12 मार्च तक मथवाड स्थल में पर्यटकों हेतु कैंपिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें पर्यटक भील जनजाति के भगोरिया उत्सव के साथ-साथ ही कैंपिंग का आनंद भी ले सकेंगे।
मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा कठौतिया ईकोपर्यटन समिति के कुशल मार्गदर्शन में स्थानीय समिति सदस्यों एवं स्थानीय वन विभाग के सहयोग से भगोरिया महोत्सव में कैंपिंग एवं अन्य इकोपर्यटन गतिविधियां संचालित की जायेगी। पर्यटक मात्र 1350 रुपये में कैंपिंग (सुबह का नाश्ता + दिन का भोजन + शाम का नाश्ता + बोनफायर + रात्रि भोजन + टेंट में रात्रि विश्राम) एवं सिर्फ रात्रि में टेंट में ठहरने के लिए 600 रुपये में कैम्पिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। बुकिंग https://mpforest.gov.in/ecotourism/ पर की जा सकती है। संपर्क हेतु मोबाइल नम्बर 8085768798 पर फोन किया जा सकता है।
भगोरिया महोत्सव के लिये कैंप
Leave a comment
Leave a comment