रिपोर्ट नलिन दीक्षित
सेना की प्रेस वार्ता में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ खड़ी कर्नल सोफिया का आत्मविश्वास, देश के हर नागरिक के दिल में जोश और सम्मान का संचार कर गया। जब सोफिया कैमरे के सामने सेना की गरिमा के साथ खड़ी होकर दुश्मनों को चेतावनी दे रही थीं, तब बुंदेलखंड की गलियों में ढोल बज रहे थे, और हर जुबां पर बस एक ही नाम था – हमारी बेटी सोफिया।