बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया डिजनी हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी मूवी अपूर्वा से डेब्यू करने जा रही है । एक्शन थ्रिल रोमांस से भरपूर यह फिल्म फैंस को है काफी बेसब्री से इंतजार । तारा सुतारिया को अभी की फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई मगर सब को इस फिल्म से काफी उम्मीद है कि दर्शकों को पसंद आएगी। यह फिल्म उनके लिए एक नई लाइफ लाइन दे सकती है आगे के लिए। पहले इनकी मूवी रही है स्टूडेंट ऑफ द ईयर , तड़प , हीरोपंती 2, यह फिल्में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। अपूर्वा’ एक साधारण लड़की की कहानी है जो, असाधारण परिस्थितियों का सामना करती है और जीवित रहने के लिए परिस्थितियों से लड़ती है. फिल्म में तारा सुतारिया के साथ एक्टर राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी और धैर्य करवा भी अहम रोल में हैं. ट्रेलर की शुरुआत तारा के किरदार से होती है, जो अपने होने वाले पति सिद्धार्थ (धैर्य करवा) के साथ रोमांस करती नजर आती है. वहीं, राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी का विलेन लुक अपनी किरदार में एकदम डूबा हुआ है. |