मित्रों, गर्मी शुरू हो चुकी है और जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, रक्त की आवश्यकता भी लगातार बढ़ रही है। अतः रक्त की अनवरत आपूर्ति करने हेतु हमारे नियमित रक्तदाताओं के अलावा हमें और अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं की आवश्यकता होगी। शहीद ऊधम सिंह संवेदना सेवा समिति, गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट, लॉयन्स क्लब ऑफ इन्दौर महानगर, सेवा भारती और भीमनायक रक्तदूत के संयुक्त प्रयासों से इन्दौर शहर के ब्लड बैंकों में 1 अप्रैल 2025 से 31 मई 2025 तक 2 माह तक अनवरत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कोई भी स्वैच्छिक रक्तदाता इनमें से किसी भी ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान कर सकता है। इन ब्लड बैंकों के नाम और स्थान नीचे दिए गए हैं।
तो आइए हम अपनी सुविधानुसार किसी भी ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने का प्रयास करें। आपके साथ के बिना ये संभव नहीं है।
सहयोगी ब्लड बैंक:
- MY ब्लड बैंक, MY हॉस्पिटल
- रेडक्रॉस ब्लड बैंक, छावनी
- अरविंदो ब्लड बैंक, सांवेर रोड
- चोइथराम ब्लड बैंक, माणिक बाग रोड
- गुरुकृपा ब्लड बैंक, एयरपोर्ट रोड
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें
जगप्रीत सिंह टुटेजा
9926479979