रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पुलिस के अधिकारी ब्लैक आउट का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरते थे।
अधिकारी बुलेट पर होते थे। आरक्षक और एसआई साइकिल पर चलते थे।
घरों में लोग चिमनी, लालटेन जलाकर रखते थे। घर में खिड़कियों पर गीले बोरे या मोटे कंबल लटका दिए जाते थे, ताकि कहीं से भी रोशनी बाहर न झाँके। लोग टार्च तक का प्रयोग नहीं करते थे।