ग्रीन बेल्ट की भूमि को फार्म हाउस का रजिस्ट्रेशन करवाकर आवास के प्लाट के नाम से काटे जा रहें है प्लाट
मास्टर माइंड भूमाफिया अतुल अग्रवाल
इन्दौर शहर मे कलेक्टर महोदय आशीष सिंह जी आदेशों के बाबजूद अवैध कालोनी काटकर प्लाट बेचे जा रहें है जो की ग्रीन बेल्टकी ज़मीन और सरकारी जमीनों के हिस्सों को मिलाकर फार्म हाउस की परमिसन लेकर प्लाट काट दिए जा रहें है और भोले भले आम नागरिक को सर्व सुविधा का लालच दिया जा रहा है आज कल के दौर मे आम नागरिक कैसे कैसे अपना पेट काटकर प्लाट खरीदकर अपनी जिंदगी भर की पूंजी लगाकर मकान बनाता है इसके बाद बिचोलियों द्वारा कालोनी के पुरे प्लाट बेचकर बाहर हो जाने पर फिर चलता है शासन प्रशासन का बुलडोजर क्या प्रशासन इतने आदेशों के वावजूद ऐसे ही अतुल अग्रवाल जैसे भू माफिया को खुले घूमने देगा या कलेक्टर महोदय के आदेशों का पालन ना करने के बाद भविष्य मे नई कॉलोनीयों को काटने का प्रमाणपत्र दिया जायेगा