रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आज भाजपा के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान है कि अपने घर/कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के ध्वज को फहराएं और #BJP4ViksitBharat के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करें।
यह भाजपा के उन सभी महान विभूतियों को श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।