रिपोर्ट नलिन दीक्षित
दिल्ली में 26 साल बाद जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उपराज्यपाल से मिलने का समय भी मांग लिया। जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी विनय सक्सेना से अपने नए 48 विधायकों और सात सांसदों संग मिलने के लिए पत्र लिखकर वक्त मांगा है।
पत्र में क्या लिखा
वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पत्र में लिखा है, ‘मैं, दिल्ली के बीजेपी सांसद और हमारे नवनिर्वाचित 48 विधायक आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहता हूं। कृपया अपनी सुविधा के अनुसार जल्द से जल्द समय दें।’
पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगा शपथ समारोह
भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में उनके लौटने के बाद ही दिल्ली में नए मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह का आयोजन होगा।
नए सीएम के नामों की अटकलें तेज
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में चर्चा तेज हो गई है और चुनाव जीतने वाले कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की अटकलें लगाई जा रही हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा आप संयोजक और तीन बार मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़े अंतर से उभरे हैं।