रिपोर्ट नलिन दीक्षित
बिलावल भुट्टो ने खुद खोल दिया पाक के गंदे कामों का पोल, माथा पीटने लगे शहबाज शरीफ।
१. पाकिस्तान में पनप रहे आतंकियों ने मेरी मां को मार डाला है।
२. मैं खुद इन आतंकियों का शिकार रहा हूं।
३. पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान का समर्थन किया है।
४. भुट्टो का कहना है कि इस मामले में पाकिस्तान का अपना अतीत है।
- स्काई न्यूज से बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि पाकिस्तान का एक अतीत है। हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है।