रिपोर्ट नलिन दीक्षित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित इस आयोजन में सिंदूरी रंग उमड़ा है।
महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियां पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुई हैं। महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी का होलकर घराने की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। बैतूल का धातु शिल्प और माहेश्वरी साड़ी का ताना-बाना भी सौंपा गया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में पहला दौरा है। कार्यक्रम के सारे सूत्र यानी सुरक्षा से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं के हाथों में हैं। इसी आयोजन के साथ प्रधानमंत्री ने इंदौर मेट्रो, दतिया- सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मंच पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप के साथ ही मोहन कैबिनेट की सभी महिला मंत्री मौजूद हैं।
इसके अलावा भोपाल की महापौर मालती राय मंच पर पीएम के साथ बैठी हैं। इसी तरह इंदौर में कार्यक्रम स्थल पर कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन में तुलसी सिलावट और गौतम टेटवाल, सतना में दिलीप जायसवाल और दतिया में एदल सिंह कंषाना मौजूद हैं। कार्यक्रम का संचालन भी महिला मंत्री कृष्णा गौर कर रही हैं।
देवी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनकी याद में प्रधानमंत्री ने देश का पहला 300 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। 35 ग्राम वजनी इस सिक्के में चांदी की मात्रा 50 प्रतिशत है। एक तरफ अहिल्या बाई का फोटो है। यह देश-दुनिया में जारी होने वाला ऐसा पहला सिक्का है, जिसका मूल्य 300 रुपए है।