रिपोर्ट नलिन दीक्षित
घर वालो ने असमर्थता जताई तो राजगढ़ के रहने वाला राहुल चौहान बारात लेकर ही नही पहुँचा।
बारात के स्वागत की तैयारी कर रहा परिवार और मेहमान इस बात से बेहद निराश हो गए। इस मामले में दूल्हे राहुल
चौहान, उसके पिता गोपाल सिंह चौहान (इंस्पेक्टर) और मा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।