रिपोर्ट नलिन दीक्षित
और महज छह साल में ये 7 से बढ़कर अब 191 हो गई इसके साथ ही हाई नेटवर्थ इंडिविजुल (HMWI) के मामले में देश अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर है।
भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 191 हो गई है, जिनमें से 26 पिछले साल ही इस श्रेणी में शामिल हुए हैं, जबकि 2019 में यह संख्या सिर्फ 7 थी।
अरबपतियों की संख्या में वृद्धि
2019 में भारत में केवल 7 अरबपति थे, जो 2024 तक बढ़कर 191 हो गए।
कुल संपत्ति
भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 950 बिलियन डॉलर आंकी गई है।
विश्व स्तर पर स्थान*
इस मामले में भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है।
2024 में करोड़पतियों की संख्या में वृद्धि
2024 में करोड़पतियों की संख्या में 6% की वृद्धि हुई है।
आर्थिक लचीलापन
भारत में बढ़ती संपत्ति देश की आर्थिक लचीलापन और दीर्घकालिक विकास क्षमता को दर्शाती है।
भारत में अमीरों की तादाद लगातार बढ़ रही है और अब देश में अरबतियों की संख्या 191 हो गई है. यही नहीं इन सबसे रईसों की कुल संपत्ति की बात करें, तो ये 100 लाख करोड़ रुपये की करीब पहुंच चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल 2024 में देश में 26 नए अरबपति लिस्ट में शामिल हुए हैं।
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट (Knight Frank Wealth Report) के मुताबिक, बीते छह साल में भारत में रईसों की तादाद में जोरदार उछाल देखने को मिला है।
छह साल पहले भारत में अरबपतियों की संख्या महज 7 थी, लेकिन इसमें साल-दर-साल इजाफा हुआ और अब भारत 191 अरबपतियों का घर है।
कंबाइड वेल्थ के मामले में भारतीयों की संयुक्त संपत्ति अब वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे पर इस मामले में चीन का कब्जा है।
भारत के अरबपतियों की तादाद तो बढ़ी ही है, बल्कि 1 करोड़ डॉलर से अधिक की संपत्तियों वाले रईसों की तिजोरियां लगातार भर रही हैं।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस आंकड़े के पार नेटवर्थ वाले भारतीयों की संख्या अब 85,698 हो गई है और रिपोर्ट में अनुमान जाहिर किया गया है कि आने वाले तीन सालों में ये करीब 94,000 तक पहुंच सकती है।
अमीरों की संख्या में लगातार वृद्धि देश की मजबूत लॉन्गटर्म इकोनॉमिक ग्रोश, बढ़ते इन्वेस्टमेंट के अवसरों और विकसित हो रहे बड़े बाजार को प्रदर्शित करने वाली है, जो भारत को ग्लोबल वेल्थ क्रिएशन के मामले में एक बड़े प्लेयर के रूप में स्थापित करती है।
अमीरों की संख्या के मामले में सबसे आगे अमेरिका है और यहां पर दुनिया के 40 फीसदी सुपर रिच (HMWI) का घर है, जिनकी नेटवर्थ 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा है. यूएस में ऐसे 9 लाख अमीर हैं. इस मामले में अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर चीन का नाम आता है और यहां पर 4.7 लाख सुपर रिच रहते हैं, वहीं भारत में इनकी तादाद 85,698 है और जापान की अगर बात करें, तो वहां लगभग 65,000 HMWI हैं