रिपोर्ट नलिन दीक्षित
SpaDeX — भारत डॉकिंग और अनडॉकिंग तकनीक वाला चौथा देश बन गया, ISRO के अध्यक्ष ने पुष्टि की
रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है।
चाय वाले ने ISRO से विदेशी सैटेलाइट छोडने की एवज़ में 2014 से अब तक 143 Million (143,000,000) मतलब कि ₹12,433,621,200 (गिन लो) कमाकर देश के खजानें को भरा है।
और 42 डिग्रियों वाले ने तो खैर छोड़ो कलम क्यूं गंदी करू।
चमचो यह तुम्हारे मुंह पर करारा तमाचा है।
जब कहते हो ना कि यह सरकार तो अभी भी हिंदू मुसलमान और मंदिर मस्जिद पर फंसी हुई है।
ये सरकार सभी काम कर रही है, और यही कारण है, कि जनता हर चुनाव में हराकर भगा देती है।
कांग्रेस सरकार ने सदन में खड़े होकर कहा था।
कि हमारे पास राफेल खरीदने के लिए पैसे नहीं है और यह बात अलग है कि देश में उसे समय सबसे ज्यादा महंगाई होती थी है।