इंदौर शहर के ग्राम बिहाड़िया नई बस्ती श्री खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के उपलक्ष में बाबा श्री खाटू श्याम जी को 56 भोग लगाया गया एवं भजन के कार्यक्रम किए गए जिसमे समस्त ग्रामवासी एवं नगरवासियों ने भजन के आनंद लिए और भजनो पर खूब थिरके
मंदिर में पिछले पाँच दिनों से श्री मद भागवत का आयोजन चल रहा है और कथा समाप्ति के साथ कन्याविवाह का आयोजन होगा मंदिर के ट्रस्ती श्री जितेंद्र यादव जी द्वारा बताया गया है हम लोग यहां जो भी मंदिर में आयोजन करते है यहां कि जनता का भरपूर सहयोग रहता है और हर साल ऐसे धार्मिक आयोजन बढ़ते जायेंगे इस बार हमारे और नगर वासीयों के सहयोग से हमने श्री खाटूश्याम मंदिर में श्री मद भागवत और लक्समीनारायण यज्ञ के साथ कन्याविवाह कर रहें है और हर साल कन्याविवाह के जोड़ो में बढ़ोतरी होगी मंदिर के पुजारी श्री ऋतिक उपाध्याय जी द्वारा मंदिर के समस्त कार्य को देखा जाता है हर एकादसी पर बाबा श्री खाटू श्याम जी का मेला लगता है और बाबा के दरवार में समस्त भक्त जनों के कार्य पूर्ण होते है
इंदौर शहर के ग्राम बिहाड़िया नई बस्ती में हुए खाटू श्याम जी के भजन
Leave a comment
Leave a comment