रिपोर्ट रूपेंद्र सिंह चौहान
इंदौर, 25 अक्टूबर 2024
बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्ययोजना वर्ष 2024-25 अनुसार देपालपुर विकासखण्ड के सरपंच एवं सचिव का एक दिवसीय उन्मुखीकरण/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत देपालपुर में आयोजित किया गया। उक्त उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती पल्लवी पोरवाल द्वारा बालकों से संबंधित विभागीय योजनाओं, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) 2012 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। सुश्री शिवानी बाजपेयी ने घटते लिंगानुपात, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, हाईजीन, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों की जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अविनाश यादव द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बालकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत देपालपुर श्री गुमान सिंह पंवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देपालपुर श्री एम.एल. वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी-कर्मचारी विकासखण्ड क्षेत्र के सरपंच एवं सचिव उपस्थित हुए।