रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को यहां खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं।
अभी तक तीन मजदूरों की मौत हुई है। हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर मौजूद है। कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं इस हादसे की जानकारी होते ही बैतूल के डीएम नरेंद्र सूर्यवंशी एसपी निश्चल झारिया WCL के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह हादसा खदान के मुहाने से तीन 300 मीटर अंदर हुआ है।रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।