रिपोर्ट नलिन दीक्षित
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अंतरिम सरकार अपनी रक्षा पर खर्च कर रही है। इस कड़ी में बांग्लादेश ने तुर्किए से TB-2 बेरक्तार ड्रोन्स खरीदे हैं और उन्हें भारत से लगी सीमाओं पर तैनात कर दिया है। इधर भारतीय सुरक्षा बलों ने राडार के जरिए इन ड्रोन्स पर नजर रखनी शुरू कर दी है। तुर्किए के ये ड्रोन्स लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम हैं और फाइटर जेट्स को भी मार गिरा सकते हैं।