रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हालात अब काबू से बाहर जाते दिख रहे हैं।
हथियारों से लैस बलूच विद्रोहियों ने शुक्रवार को सुराब शहर पर कब्जे का दावा किया। भारी हथियारों से लैस बलूच लड़ाकों ने सुराब के लेवीज पुलिस स्टेशन, एक बैंक और कई सरकारी इमारतों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस और सुरक्षा बलों को वहां से खदेड़ दिया गया है।
न गोली चली, न प्रतिरोध दिखा, पाकिस्तान की सरकार बस देखती रह गई।