इंदौर | शातिर वाहन चोर गैंग से इन्दौर शहर व देहात से चोरी की ढाई दर्जन दोपहिया वाहन किये जप्त
शातिर वाहन चोर गैंग के द्वारा इन्दौर शहर व देहात से चोरी की कुल 30 मोटरसाईकले किमती लगभग 30 लाख रुपये का मश्रूका पुलिस टीम ने किया बरामद विगत दिनों इन्दौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए जोन क्रमांक-4 से प्रत्येक थाने से 2 टीम गठित की गई थी इस प्रकार जोन-4 में कुल 18 टीम वाहन चोर गिरोह को पकड़ने एवं दो पहिया वाहनों की बरामदगी हेतु लगातार सूचनाए एकत्रित कर संदिग्ध व्यक्तियों/ आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु प्रयास कर रही थी इसी कड़ी में पुलिस थाना भँवरकुआं एवं पुलिस थाना जूनि इंदौर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाघ-टांडा जिला धार के वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफतर करने में सफलता प्राप्त की है
वाहन चोर गिरोह के पकडे गए सक्रीय सदस्यों के नाम निम्नलिखित है:-
1- विजय सिंह पिता जाम सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपरी तहसील कुक्षी जिला धार
2- सुरेश मण्डलोई पिता रतन सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुरजेता तहसील कुक्षी जिला धार
3- संजय मीणा पिता हिन्दु मीणा उम्र 19 साल जाति भील निवासी नहाबेल तहसील कुक्षी जिला धार
4- दिनेश जमरा पिता मडिया जमरा उम्र 19 साल जाति भिलाला निवासी 19 साल निवासी ग्राम पिपरी तहसील कुक्षी थाना बाग जिला धार
पकडे गये उपरोक्त आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर इनके द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एवं अन्य स्थानों से चोरी किये गए निम्नलिखित 30 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। बरामद वाहनों की सूचि निम्नानुसार है …
1- मोटरसायकिल बजाज कम्पनी की सीटी 100 क्र. MP12MZ9748, चेचिसन. MDZB37AX1MPD37002 इंजनन. PFXPMC13085 कीमति 80,000 रूपये
2- मोटरसायकिल हिरो कम्पनी की एच.एफ. डिलक्स क्र. MP09VU3255 चेचिसन. MBLHAR200JHK00350इंजनन. HA11ENJHK01054 किमती 70,000 रूपये
3- मोटरसायकिल होण्डा कम्पनी की एस.पी. साईन बिना नंबरकी ……. किमती 70,000 रूपये
4- मोटरसायकिल होण्डा कम्पनी की सीबीयूनिकार्न 160 सीसीक्र.WB30U5333 चेचिसन. ME4KC204CG8004647 इंजन न. KC20E80169061 किमती 70,000 रूपये
5- मोटरसायकिल टी.वी.एस. कम्पनी की स्टार सीटी क्र. MP09VC9318 चेचिसन. MD625FF12H1H69713 इंजनन. FF1HH1X89781 किमती 70,000 रूपये
6- मोटरसायकिल हिरोहोण्डा कम्पनी की पेशनप्लस क्र. MP09MC3202 चेचिसन. 06C09C23779 इंजनन. 06C08M17903 किमती 70,000 रूपये
7- मोटरसायकिल TVS कम्पनी की STAR CITY क्र. MP09ML1279 चेचिसन. MD62SNF1571L20483 इंजनन. 0F1L71069666 किमती 70,000 रूपये
8- मोटरसायकिल हीरोहोण्डा कम्पनी की CBZ क्र. MP10MA2220 चेचिसन. 07CBMC01522 इंजनन. 07CBMM01588 किमती 70,000 रूपये
9- मोटरसायकिल होण्डा कम्पनी की एक्टिवा क्र. MP09SG5564 चेचिसन. ME4JC446AA8088465 इंजनन. JC44E0466847 किमती 70,000 रूपये
10- मोटरसायकिल बजाज कम्पनी की पल्सर 125 सीसीओरेंजब्लेकक्रचेचिसन. MD2B72BX6RPM75080 इंजनन. …किमती 1,20,000 रूपये
11- मोटरसायकिलTVS कम्पनी की अपाचे 160 सीसीक्र. MP10NE7631 चेचिसन. MD637DE52L2P03976 इंजनन. DE5PL2103679 किमती 1,20,000 रूपये
12- मोटरसायकिल होण्डा कम्पनी की साईन ग्रे क्र. MP09VS9006 चेचिसन. ME4JC65DBK7018274 इंजनन. JC65E72462178 किमती 80,000 रूपये
13- मोटरसायकिलबजाजकम्पनीकीपल्सर 125 CC क्र. MP09FX3068 चेचिसन. MD2B64BX7MRD03011 इंजनन. DHXRMD95237 किमती 1,20,000 रूपये
14- मोटरसायकिल बजाज कम्पनी की पल्सर 125 सीसीक्र.MP04-VA3162 चेचिसन.MD2B68BX5LRF05657 इंजनन.DHXRLF79962 किमतीरूपये 1,20000
15- मोटरसायकिल यामाहा कम्पनी की आर-15 जिसका क्र.MP09XM2028 चेचिसन.ME1RG6746N0030882
16- मोटरसायकिल हीरोहोण्डा कम्पनी की डिलक्स बिना नम्बर चेचिस न. MBLHA11EMB9K09 इंजन न. HA11ECB9K35647 किमतीरूपये 40000
17- एक्टिवासेफेदरंगकीबिनानम्बरकीजिसकाइंजनन.HA11ECV9K35647 किमती 35000 रूपये
18- एक्टिवासेफेदरंगकीजिसकानम्बरMP09UE8773 चेचिसन. ME4JF495BH800 इंजनन.JF49E82006267 किमतीरूपये 30000
19- मोटरसायकिलहीरोहोन्डाकम्पनीसी.डी.डीलक्सरजि.MP09MU3432 चेचिसन.MBLHR11EE99E023211
इंजनHA11EA99E11544 न.किमती 35000 रूपये
20- होन्डाएक्टिवाकम्पनीकीरजि.क्र.MP09LG1200 चेचिसन.ME4JF087C58007588 इंजनन.JF0AT8007591 किमती 30000 रूपये
21- मोटरसायकिलहीरोकम्पनीएच.एफ.डीलक्सकीरजि.MP13DZ9522 चेचिसन.MBLHA11AZG9B10344 इंजन HA11EKGGB10095 किमती 50000 रूपये
22- मोटरसायकिलहीरोकम्पनीएच.एफ.डीलक्सरजि.क्र.MP09QZ4990 चेचिसन. MBLHA118TGGN15953 इंजनन. HA11EJGGM15519 किमती 50000 रूपये
23- मोटरसायकिलहोन्डासाइनकम्पनीकीजिसकारजि.क्र.MP09VC6834 चेचिसन.ME4JC654GH7142328 इंजनन.JC65E71213694 किमती 80000 रूपये
24- होन्डाएक्टिवाजिसकारजि.क्र.MP13ET1492 चेचिसन.ME4JF50CMH7022617 इंजनन.JF50E79002635 किमती 35000 रूपये
25- मोटरसाईकल यामाहा R15 क्रमांक MP-53-ML-7883 किमती 100000 रूपये की
26- मोटरसाईकल यामाहा R15 क्रमांक MP-32-MK-6461किमती 100000 रूपये की 27- अन्य 4 दो पहिया वाहन
उपरोक्त चोरी किये गये दो पहिया वाहनों को आरोपी गणो द्वारा चोरी करने के पश्चात बैचने की नियत से टांडा गांव में विभिन्न स्थानों पर छुपाकर रखा था । जिन्हे आरोपीगणो के बताए अनुसार छुपाये गए स्थानों से पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। पकडे गए आरोपी गणो से पूछताछ में इनके साथियो के बारे में खुलासा हुआ है जिनसे 30 अन्य वाहनों का खुलासा हुआ है जो इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी किये है।
उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी का नाम– थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव उप निरीक्षक दिनेश कलेश उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा सउनि. अनुज झा प्रआर. लक्ष्मण वास्कले प्रआर सोहन मोरे, प्रआर. जितन्द्र परमार, प्रआर. मुकेश गायकवाड थाना जूनी इन्दौर आर. संदीप आर. कपिल रावत थाना रावजी बाजार आर. हर्षद, दीपक रघुवंशी, राहुल उपाध्याय, कमलेश चौरे, विनीत राजपूत, शैलेन्द्र चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही है ।