रिपोर्ट नलिन दीक्षित
यही वजह है कि इस मौसम में कोल्ड या फ्लू से हुए जुकाम को लोग एक तह का इंफेक्शन मान बैठते है।
यह नहीं समझते कि जुकाम एलर्जी ही है। लोगों को यह पता ही नहीं है कि सर्दी के मौसम का मतलच ही एलर्जी से है पर यदि आपको धूल यानी वातावरण में होने वाले फंगस, पोलेन, छोटे-छोटे कीड़ों से एलर्जी है तो यह मौसम आपके लिए सबसे खतरनाक है।