नई उम्र की नई फसल- पूर्व विश्व विजेता और पूर्व विश्व नंबर एक जापान की नोझोमि ओकुहारा के अलावा योनेक्स सनराइज ओडिशा मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा में सभी नये खिलाड़ियों ने फाइनल में दस्तक दी हैं, पिछले विजेता दूसरे क्रम के किरण जार्ज और उन्नति हूडा भी सेमीफाइनल में हार गए, पुरुष एकल फाइनल भारत के आयुष शेट्टी और सतीश कुमार करुणाकरन के बीच हैं, दोनों ने सेमीफाइनल में ही उलटफेर किया, तनीषा क्रास्टो दो वर्गों के फाइनल में हैं, तनीषा, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला के साथ खिताबी जीत की कोशिश करेगी,नई जोड़ी कृष्ण प्रसाद गर्ग और के साईंप्रतीक की जोड़ी पुरुष युगल के फाइनल में हैं
कटक,ओडिशा में हो रही विश्व टूर की इस दूसरी बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में 18 वर्षीय आयुष शेट्टी ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में विश्व जूनियर विजेता इंडोनेशिया के अलवी फरहान को 19-21 ,21-14, 22-20 से एक घंटे 13 मिनट में हराकर उलटफेर किया , विश्व जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा स्पोकने वाशिंगटन अमेरिका में इसी साल 7 अक्टूबर को आयुष शेट्टी सेमीफाइनल में फरहान से 18-21,15-21 से हार गए थे , आयुष ने इस पराजय का बदला भी लिया,
विश्व नंबर 24 तनीषा और अश्विनी ने महिला युगल के सेमीफाइनल में विश्व नंबर 165 इंडोनेशिया की अर्लया नाबिला थसा मुंगरान और अग्निआ श्री राहायु को 37 मिनट में 21-17, 21-13 से हराया, तीसरे क्रम की भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 12-12 की बराबरी के बाद 13-12,18-15,19-17 की बढ़त लेकर 18 मिनट में जीता,
दूसरे गेम में 2-2 के बाद 6-3, 11-6,14-8,16-10और 18-12 की बढ़त लेकर इस साल पांचवीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के फाइनल में आई, इंडोनेशियाई जोड़ी के बीच हुए सेमीफाइनल में पांचवें क्रम की मैलिसा त्रिआस पुस्पितासारि और रचेल एलेस्सया रोसे ने जेसिता पुत्रि मैन्तोरो और फेबि सेतिअनिन्गरुम को 59 मिनट में 22-20,23-21 से पराजित किया,
विश्व नंबर 174 कृष्ण प्रसाद गर्ग और साईंप्रतीक ने पुरुष युगल के सेमीफाइनल में विश्व नंबर 110 इंडोनेशिया के टेगास सत्रिजि काहयो हुतोमो और क्रिस्टोफर डेविड विजाया को एक घंटे एक मिनट के संघर्ष में 21-17, 17-21,21-18 से हराया, यह भारतीय जोड़ी बहरीन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज स्पर्धा का भी फाइनल खेल चुकी है, सातवें क्रम के सिंगापुर के लिन बिंग-वेई और सु चिंग हेंग ने इंडोनेशिया के मुह पुत्रा एरुइआंस्याह और पात्रा हारापोन रिंदोरिन्तो को 21-13 ,21-12 से हराया,
उन्नति ने पूर्व विश्व नंबर एक को एक गेम में कड़ी चुनौती दी
विश्व नंबर 67,अबु धाबी मास्टर्स विजेता उन्नति हूडा ने चौथे क्रम की जापान की नोझोमि ओकुहारा से पहले गेम में कडा संघर्ष किया, उन्नति ने 10-5और 11-7 की बढ़त ली, 11-11 के बाद उन्नति 12-11और 13-14 से फिर आगे हुई, 14और 15 की बराबरी के बाद विश्व नंबर 23 नोझोमि ने 18-15की बढ़त लेकर 19 मिनट में गेम को जीता, दूसरा गेम एकतरफा रहा, नोझोमि 7-1,11-2और 20-4 की बढ़त लेकर 12 मिनट में जीत गई, नोझोमि ओकुहारा ने 21-16,21-5 से 31 मिनट में मैच जीतकर उन्नति हूडा पर दूसरी जीत दर्ज की, वे सैयद मोदी भारतीय अंतरराष्ट्रीय सुपर-300 स्पर्धा में उन्नति से 30 नवम्बर को 21-9,21-13 से जीती थी जो स्पर्धा नोझोमि ने ही जीती है, नोझोमि हांगकांग की लो सिन यान हेप्पी को हराकर इस साल कई दूसरी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा जीत सकती है|
आयुष, सतीश कुमार, ध्रुव और तनिषा उलटफेर कर पहली बार फाइनल में

Leave a comment
Leave a comment