इंदौर। रूपेंद्र सिंह चौहान,
भारत सरकार आयुष मंत्रालय की आयुर्ज्ञान स्कीम के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली के सौजन्य से शासकीय अष्टाँग आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय इंदौर के क्रिया शारीर विभाग ने इसी विषय के शिक्षकों के लिए छः दिवसीय सीएमई के आयोजन के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मनोहर भंडारी, पूर्व विभाग अध्यक्ष एमजीएम मेडिकल कॉलेज शरीर क्रिया विभाग रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अजीत पाल सिंह चौहान प्राचार्य द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन मीरा भोजानी अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली एवं डॉक्टर किरण तवलारे श्री आयुर्वेद कॉलेज नागपुर ने अपना प्रेजेंटेशन दिया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉक्टर अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि इस आवासीय शिविर में देश के 16 प्रांतों के 30 प्राध्यापक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया, इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए देश के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आयुर्वेद शिक्षण केंद्र जैसे आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद नई दिल्ली , बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी , राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार तथा कर्नाटक , महाराष्ट्र ,उत्तराखण्ड मध्यप्रदेश आदि राज्यों के विशेषज्ञ आयें । इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्राध्यापकों को इस विषय में अद्यतन अप्डेट्स की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेश मालवीय, सह प्राध्यापक ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए देश भर के 168 प्रोफेसर ने आवेदन किया था जिसमें से 30 शिक्षकों का चयन हुआ। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा किया एवं भारत सरकार से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया, कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुरूचि सोलंकी के द्वारा किया गया।
भारत सरकार आयुष मंत्रालय की आयुर्ज्ञान स्कीम के अंतर्गत शासकीय अष्टाँग आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय इंदौर में छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
Leave a comment
Leave a comment