इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। आम नागरिक वहां पर जाकर अपना प्रकृति परीक्षण करवा सकते हैं। प्रकृति प्रशिक्षण में प्ले स्टोर से प्रकृति परीक्षण ऐप डाउनलोड करना होता है और उस ऐप को स्कैन करके डॉक्टर आपकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति से संबंधित प्रश्न पूछेंगे, इससे आपकी प्रकृति दोष के आधार पर निर्धारित होगी एवं उसी के आधार पर प्रतिमाह आपके पास खान-पान से संबंधित मैसेज आएंगे, जिनका पालन करने पर आप स्वस्थ रहेंगे। डॉ अजीत पाल सिंह चौहान प्राचार्य ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक करोड़ लोगों का प्रकृति परीक्षण अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर किया जा रहा है । आम जनता से निवेदन है की अधिक से अधिक इसका लाभ उठाएं। अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में भी प्रातः है 9:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध है,