इंदौर ।
शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में प्रतिवर्ष की तरह वार्षिकोत्सव के आयोजन की शुरुआत गुरुवार से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रमोद सोनकर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर महानगर, विशेष अतिथि डॉ अजीत पाल सिंह चौहान प्राचार्य उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का भी होना आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धनवंतरी के पूजन से की गई। वार्षिक उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अखलेश भार्गव ने बताया कि दो सप्ताह तक चलने वाले वार्षिक उत्सव में विभिन्न प्रकार की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर बीएएमएस नव वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का परिचय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की छात्र अध्यक्ष कनक तंवर ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्रदान की।
अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज में नवरस वार्षिकोत्सव की शुरुआत

Leave a comment
Leave a comment