जरूरतमंद खरीददारों के अपने आशियानें का सपना हुआ साकार
इंदौर, जिला प्रशासन द्वारा आवासहीनों के लिए अभिनव पहल करते हुए दो दिवसीय विशाल आवास मेला लालबाग में लगाया गया। मेले को जरूरतमंदों का बेहतर प्रतिसाद मिला। मेले में 26 हजार से अधिक लोगों ने रुचि दिखाई तथा अपना पंजीयन कराया । लगभग 1150 से अधिक प्लॉट/फ्लैट की बुकिंग और आवंटन भी किया गया। इससे जरूरतमंद आवासहीनों को सहजता के साथ आवास प्राप्त हो गए और उनके अपने आशियाने का सपना साकार हुआ। यह मेला जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के चलते आयोजित किया गया।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि आवासहीनों को विभिन्न कॉलोनियों में सहजता के साथ आवास उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित किया गया। मेले को बेहतर प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। मेले में खरीददारों ने खुशी जाहिर की और जिला प्रशासन के प्रयासों को सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से अपने आशियाने का सपना साकार हुआ।
आवास मेले के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के नागरिकों को प्लॉट/फ्लेट खरीदने का सुनहरा अवसर दिया गया। संयुक्त कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी ने बताया कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत खरीददारों को प्लॉट/फ्लैट का आवंटन किया गया, जिन खरीदारों ने अपनी रुचि प्रदर्शित की है उनका डाटाबेस तैयार किया गया है उन्हें प्लॉट/फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस मेले में इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित की जा रही लगभग 150 कॉलोनियों में EWS-LIG के लिये आरक्षित 6 हजार से अधिक भूखण्डों व फ्लेटों के विक्रय के लिए स्टॉल लगाये थे। विभिन्न बैंकों द्वारा भी ऋण प्रक्रिया के लिए अपने स्टॉल लगाए गए।
” आवास मेला सम्पन्न”
मेले में 26 हजार से अधिक हुआ पंजीयन, लगभग 1150 प्लॉट/फ्लैट की हुई बुकिंग/आवंटन
Leave a comment
Leave a comment