रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इन्दौर, मध्य प्रदेश में अब अपना मकान बनाने की योजना बना रहे लोगों को राज्य सरकार की नई योजना के तहत ढाई लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ लाख और शहरी क्षेत्रों में ढाई लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी।
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने बताया कि योजना का लाभ 25 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। योजना के तहत सालाना आय 9 लाख रुपये से कम होनी चाहिए, और आवेदक या उसके परिवार के पास कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।