इन्दौर।
शहर मे बेतरतीब व बिना लाइसेंस के घूम रहे वाहनों पर अब कलेक्टर की नजर रहेगी। बिना फिटनेस के शहर में कोई भी वाहन नहीं चल सकेगा। इसके लिए एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित ट्रैफिक के जवान सड़कों पर उतरेंगे। कलेक्टर ने आरटीओ को तलब कर प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए हैं।
शहर को सुरक्षित और यातायात में सुगम बनाने के लिए कलेक्टर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों पर उतरने के निर्देश दिए हैं। लम्बे समय से आ रही शिकायतों पर आरटीओ प्रदीप शर्मा ने जब अमले की कमी होना बताया तो कलेक्टर ने एडीएम से लेकर तहसीलदार तक की ड्यूटी तय कर दी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बस संचालकों को कड़ा संदेश देते हुए बिना परमिट और फिटनेस के चलने वाले कमर्शियल वाहनों पर लगाम कसने के निर्देश दिए हैं। अवैध तरीके से वाहनों का संचालन करने वालों के खिलाफ एफआईआर तक करने के निर्देश आरटीओ विभाग के मुखिया को दिए हैं।
एडीएम, एसडीएम, आरटीओ, ट्रैफिक विभाग एक साथ उतरेंगे सड़कों पर, चालानी कार्रवाई भी होगी ।
शहर में बढ़ी
संख्या में बिना फिटनेस बस, ट्रक और छोटे वाहन संचालित किए जा रहे हैं। कई बसों के परमिट नहीं होने के बावजूद भी उन्हें लम्बे रूट पर दौड़ाया जा रहा है, वहीं कई वाहन कंडम होने की स्थिति में भी दौड़ाए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान पर जोखिम बना हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि कमर्शियल वाहन बिना फिटनेस के नहीं चलेंगे। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई के साथ साथ नहीं मानने वालों पर एफआईआर भी की जाएगी।