इंदौर ।
शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल में चल रहे वार्षिक उत्सव नवरस में 6 नवंबर को सुबह दशहरा मैदान में 2019 एवं 2021 बैच के मध्य फाइनल उद्घाटन में श्री प्रमोद सोनकर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर महानगर, डॉ प्रमोद नीमा, संचालक यूनिक हॉस्पिटल एवं अध्यक्ष आरोग्य भारती इंदौर महानगर, श्रीमती अलका सोनकर केंद्रीय जेल अधीक्षक इंदौर उपस्थित रहे। मैच में 2021 बैच के छात्र विजयी रहे । मुख्य अतिथि ने बताया कि शरीर एवं मन दोनों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। हारना और जितना दोनों एक सिक्के के पहलू हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अजीत पाल सिंह चौहान ने की । आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अखलेश भार्गव ने बताया कि दिसंबर से वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम चल रहे हैं, 10 जनवरी को वार्षिकोत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर क्रिकेट संयोजक डॉ दिनेश सिंह गौर एवं डॉ हरिओम परिहार उपस्थित रहे।
अतिथियों की उपस्थिति में हुआ फाइनल मैच का उद्घाटन

Leave a comment
Leave a comment