प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रदान किये गये मेडल
इंदौर,
शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय लोकमान्य नगर इंदौर में आयोजित वार्षिक उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में ओरिएंटल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुनील सोमानी मुख्य अतिथि और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर. के. बाजपेई बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि जी की वंदना से शुरू की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. अजीत पाल सिंह चौहान के द्वारा महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया और महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्र संघ अध्यक्ष कनक तंवर ने 15 दिवस तक चले वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं विजेताओं तथा कार्यक्रमों में आने वाले अतिथियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने बताया कि आयुर्वेद वैश्विक स्तर पर मरीज को लाभ पहुंचा रहा है। चिकित्सकों की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है। उन्होंने ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू करने एवं सहयोग से कार्य करने की बात रखी। विशेष अतिथि के द्वारा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के उन्नयन पर विशेष सुझाव दिए गए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अखलेश भार्गव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किये गये। कार्यक्रम में इंदौर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, चिकित्सक मौजूद रहे।
अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के वार्षिक उत्सव का हुआ समापन

Leave a comment
Leave a comment