रिपोर्ट नलिन दीक्षित
श्रद्धालुओं द्वारा करीला मेला पहुंचकर मां जानकी माता के किये दर्शन
अशोकनगर जिले की तहसील बहादुरपुर के ग्राम पंचायत जसैया के ग्राम कानीखेडी स्थित मध्यप्रदेश तीर्थ स्थल मां जानकी माता मंदिर करीला धाम में रंगपंचमी के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय वार्षिक करीला मेला मंगलवार को प्रारंभ हो गया है।
यह मेला 20 मार्च 2025 तक चलेगा। तीन दिवसीय वार्षिक मेला के प्रथम दिवस काफी संख्या में श्रद्धालुगण करीला धाम पहुंच मां जानकी माता के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।