औरों में कहाँ दम था का ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया और इसे हर तरफ से सराहना मिल रही है। लेकिन तब्बू और अजय देवगन के अलावा, सई एम मांजरेकर को भी फिल्म में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सराहा जा रहा है। जबकि सई और शांतनु माहेश्वरी ने तब्बू और अजय देवगन के यंग वर्जन प्ले कर रहे हैं, और दोनों के किरदार काफी प्रभावशाली है
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सई एम मांजरेकर ने खुलासा किया कि ‘औरों में कहां दम था’ साइन करने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी और अभिनेत्री ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित थी, मुझे याद है कि मैंने घर जाकर मां और पिताजी को बताया था। वे बहुत खुश थे ।” अगले दिन एक छोटी सी पूजा हुई। घर पर बहुत प्यारा जश्न मनाया गया।”
सई ने इस लेयर्ड रोल को बहुत ही सहजता से निभाया है, ट्रेलर में उनकी सादगी को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस सई के एक्सप्रेशंस की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. औरों में कहां दम था का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है, यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही है.