लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा धार बरमण्डल सरदारपुर मे आधार सेंटर की अनुमति देने हेतु जिला प्रबंधक समेत दो आरोपी को रंगे हातों गिरफ्तार किया गया है जो की जिला धार सी एस सी सेंटर ई गवरर्मेंट अरविंद वर्मा पिता तुलसीराम वर्मा और रवि कुमार गेहलोद पिता सुरेश सिंह गेहलोद जिला समन्वयक सी एस सी सेंटर ई गवरनेस धार को 15000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया लोकायुक्त डी एस पी प्रवीण सिंह ने बताया कि बरमण्डल तहसील सरदार पुर निवासी विजय कुमावत पिता रामेश्वर ने इंदौर लोकायुक्त एस पी को आवेदन देकर शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा सरदारपुरा मे एक आधार केंद्र चालू करने के लिए जिला प्रवधक और समन्वयक से मिकलर उन्हें आवेदन किया था उनका आवेदन मान्य भी कर लिया था