रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर जिले में स्कूली विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का कार्य जारी है। अपार आईडी बनाने के संबंध में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला शिक्षा केंद्र द्वारा मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधि संपर्क कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं।
इंदौर के लिये श्री राजेश वर्मा मोबाइल नंबर 9713185253 तथा श्री तेजकुंवर जाटव-9981383041 जिला शिक्षा केन्द्र राजेन्द्र नगर से संपर्क किया जा सकता है।
इन्दौर शहरी-1 अन्तर्गत श्री नीरज गर्ग-9755931302 तथा श्री मनीष पुरोहित-9098275175 कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक महू नाका इंदौर
इन्दौर शहरी-2 अन्तर्गत श्री राजेन्द्र सिंह तंवर-8839186338 तथा श्रीमती मोनिका धुर्वे-8269466958 कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 108 सुभाष नगर
इंदौर ग्रामीण अंतर्गत श्री हरिओम वैष्णव-9424899322 तथा श्रीमती अरूणा श्रीवास्तव-8770714791 कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक शासकीय माध्यमिक विद्यालय तेजाजी नगर महू अन्तर्गत श्री अनुराग भारद्वाज-8085752947 तथा श्री नीरज गुप्ता-8269466958 कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक हरिफाटक तहसील कार्यालय महू
सांवेर अन्तर्गत श्री लोकेन्द्र मौर्य-9754483387 तथा श्रीमती करूणा श्रीवास्तव-8962532768 कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अजनोद रोड केशरीपुरा सांवेर
देपालपुर अन्तर्गत श्री माताप्रसाद गौड-8965954150 तथा श्रीमती रश्मि साहू-9424824925 कार्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक विकासखण्ड देपालपुर
अपार आईडी बनाने संबंधी तकनीकी समस्याओं के लिये उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क कर समस्या का निराकरण किया जा सकता है।