मोहाड़ा घाट पेडमी इंदौर हनुमान मंदिर जंगल में स्थित एक तपस्वी संत को बुरी तरह से बेरहमी से पीटा गया मांस मदिरा का कर रहे थे सेवन मना करने पर किया आक्रमण पुलिस थाना संत श्री मनोहर दास जी द्वारा खुडेल पुलिस थाना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफ आई आर करवाकर कठोर कार्रवाही हेतु कहा गया गया है संत द्वारा बताया गया है कि यहां आये दिन असामाजिक तत्व दारू पार्टी मंदिर के आस पास ही करते नजर आते है जब कि वन विभाग इलाके में आग जलाने वाले एवं हथियार प्रबंधित होते है लेकिन यहां असामाजिक तत्व पुलिस प्रसासन के नजरों के सामने ही मनमर्जी करते नजर आते है जब कि यह इलाका खूडेल क्षेत्र तुलसीराम जी सिलावत के अधीन आता है
मंदिर के संत द्वारा बोला गया है की मंदिर से लगे हुए तालाब की सफाई प्रसासन द्वारा नहीं की जाती है तो इंदौर कलेक्टर महोदय को समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से ज्ञापन दिया जायेगा
खेड़ापति बालाजी मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों जमावड़ा
Leave a comment
Leave a comment