इंदौर, 02 जून 2025
राज्य शासन के निर्देशानुसार जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। मलेरिया निरोधक माह के संबंध में आज जनजागरूकता हेतु शुभारंभ रैली निकाली गई तथा मलेरिया के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मलेरिया रथ को रवाना किया गया।
मलेरिया रथ क्षेत्रीय संचालक डॉ. शाजी जोसेफ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजन के दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जी.एल. सोढी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद गुप्ता भी मौजूद थे।
मलेरिया रथ एवं रैली एम. टी.एच. कंपाउण्ड कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी से प्रारंभ होकर खातीपुरा चौराहा, जेल रोड़, चिकमंगलूर चौराहा, रविदास सेतु, मालवा मिल चौराहा, नारायण कोठी, रेसकोर्स रोड, लॅटर्न होटल, नेहरू पार्क, गांधी प्रतिमा तक निकाली गई।
मलेरिया रथ इस दौरान पूरे माह चारों ब्लाकों एवं इंदौर शहर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण कर जन-चेतना एवं प्रचार प्रसार करेगा।
जिले में मलेरिया रोग की जानकारी एवं उससे बचाव आम जनता तक पहुँचाने हेतु 15 प्रदर्शनी, 30 कार्यशाला, 100 रोग निदान शिविर, 100 फीवर सर्वे, हाट बाजार के दिन मलेरिया रथ द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही मलेरिया रथ में आर.डी. कीट की उपलब्धता होगी, जिससे बुखार के रोगी की जाँच शिविर स्थल पर ही होकर तुरंत ईलाज दिया जा सकेगा, साथ ही जल जमाव स्थलों पर गम्बुशिया डाली जायेगी।