इंदौर । वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में ACP अन्नपूर्णा श्री शिवेंदु जोशी ने थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व स्टाफ के साथ आयुर्वेदिक अष्टांग कॉलेज में प्रिंसिपल अजीत पाल सिंह चौहान, डॉक्टर अखलेश भार्गव व महाविद्यालय के डॉक्टर प्रोफेसर एवं लगभग 100 स्टूडेंट्स के बीच सायबर पाठशाला आयोजित की ।

वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 , थाना अन्नपूर्णा 7587632163 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है । साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में प्रैक्टिकली समझाया।
उन्होंने सभी से कहा कि, आज के इस तकनीकी युग मे हर काम डिजिटल हो गया है, पढ़ाई भी ऑनलाइन हो गई है और बच्चे तो ऑनलाइन गेम भी बहुत खेल रहे हैं। ये ऑनलाइन गेमिंग ऐप्प व वेबसाइट हमारे बच्चों को इसकी लत लगवाकर, साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे है, और इनके कारण कई घातक कदम भी बच्चे उठा रहे हैं।
अतः अन्य डिजिटल कामों के साथ ही ऑनलाइन गेम व पढ़ाई के दौरान भी पूर्ण सतर्कता और सावधानी रखे और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
और पेरेंट्स से भी कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु बेशक ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दें, पर उन्हें सही गलत की शिक्षा भी दें।
इस दौरान पुलिस टीम ने कार्यक्रम में सभी को साइबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को साइबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।