इंदौर ।
आरोग्य भारती रोग प्रतिबंधन के लिए समर्पित स्वास्थ्य सेवा संगठन है
जो सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए 20 अप्रैल 2025 रविवार को सुबह 10:30 बजे से लता मंगेशकर सभागृह वि आई पी परस्पर में सफल उपचार के पश्चात दिव्यांग से बने दिव्य बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं नीमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर तथा इंदौर के दिव्यांग बच्चे जिनको डॉ प्रमोद नीमा के द्वारा शल्य चिकित्सा करके स्वस्थ किया गया, उनके द्वारा अनेक प्रकार के आदिवासी नृत्य, एकल नृत्य, ग्रुप डांस, आदि का मंचन किया जाएगा, डॉक्टर प्रमोद नीमा मध्य प्रदेश के वनवासी एवं सुदूर क्षेत्रों में निवासरत 28000 से अधिक आर्थिक रूप से अक्षम दिव्यांग बच्चों का पूर्णतया निशुल्क उपचार कर चुके हैं।
आरोग्य भारती मालवा प्रांत और नीमा ट्रस्ट का यह पावन अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में लगभग 400 से अधिक दिव्यांग बच्चों के उपस्थित रहने का लक्ष्य है, बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री शिव सिंह जी मेहता वरिष्ठ उद्योगपति, मुख्य वक्ता श्री सुहास जी हीरेमठ, विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार जी वाष्र्णेय, राष्ट्रीय संगठन सचिव आरोग्य भारती, डॉ मुकेश जी मोढ विभाग संघचालक इंदौर, श्री शैलेंद्र जी महाजन, प्रांत सेवा प्रमुख मालवा प्रांत उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में 1993 से किए जा रहे विकलांगता निवारण से संदर्भित किए जा रहे कार्य की नीमा ट्रस्ट व आरोग्य भारती के द्वारा प्रदर्शनी का भी लगाईं जाएगी। आरोग्य भारती मालवा प्रांत के कार्य अध्यक्ष वैद्य लोकेश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ एवं शिक्षा चिकित्सा से जुड़े हुए अनेक जानकार उपस्थित रहेंगे।