आनंद विभाग द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों हेतु आनंद सभा का किया गया आयोजन
इंदौर । परीक्षा के समय तनावमुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने के बताये गये तरीके
कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व नोडल अधिकारी (आनंद) श्री सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में आनंद विभाग द्वारा इंदौर के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों हेतु आनंद सभा का आयोजन किया गया।
समन्वयक श्री विजय कुमार मेवड़ा के समन्वय तथा गुरु दक्षिणा समूह आनंद क्लब के सौजन्य से आयोजित इस आनंद सभा में चर्चा का विषय परीक्षा के समय तनाव प्रबंधन था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सुझाव दिया गया था कि हमें विद्यार्थी के साथ परीक्षा के समय को परीक्षा उत्सव के रूप में मनाना चाहिए, ताकि परीक्षा के समय में वह खुश व तनाव मुक्त रहे।
आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संयोगिता गंज, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस, श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय,
महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, समाज विज्ञान अध्ययन शाला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आनंद सभा का आयोजन किया गया।
प्रेरक आनंदक सदस्य श्रीमती राधा जामोद, श्री धीरज हासीजा, श्री गोविन्द नारायण शर्मा द्वारा आनंद सभा में कक्षा 9वी तथा 10वीं के छात्रों के साथ परीक्षा के समय खुश और तनाव मुक्त कैसे रहे विषय पर चर्चा की गई।
छात्रों को परीक्षा के समय खुश रहते हुए सकारात्मक रहने के तरीके बताये गये। साथ ही परीक्षा के समय अनुशासित दिनचर्या, संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया गया।
श्री धीरज हासीजा द्वारा रोचक उदाहरणों द्वारा परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहकर परीक्षा की तैयारी करने के तरीके बताये गये।