रिपोर्ट: श्रुति जैन
दिनाँक 1 फरवरी 2025 के दिन वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बजट (Budget2025) पेश किया गया। बजट को समझने और उसके विश्लेषण के लिए इंदौर में मौजूद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सीआईआई, भारतीय उद्योग परिसंघ के द्वारा लाइव देखने और विश्लेषण के सत्र का आयोजन किया गया । इस सत्र में शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति, अर्थशास्त्री और चार्टर्ड अकाउंटेंट, पेनल मेंबर की भूमिका निभाते मौजूद थे।

सत्र के दौरान सीआईआई के प्रमुख एवं सभी जोन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मौजूद थे, जिन्होंने 2025 के बजट पर प्रतिक्रिया दी। पेनल मेंबर की चर्चा के दौरान, बजट में किए गए सकारात्मक बदलावों के साथ साथ इसकी अल्पता को भी रेखांकित किया गया। अंततः सभी की सहमती से इस साल के बजट को एक संतुलित बजट बताया गया।
पेनल मेंबर के रूप में मौजूद मनीष डफरेया जी ने व्यंगात्मक रूप से, बजट(Budget 2025) की कमियों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया । वहीं दूसरे पेनल मेंबरों के द्वारा बजट में पेश किए गए, टीसीएस, टीडीएस तथा कस्टम ड्यूटी में किए गए संशोधनों पर जोर डाला।
Budget 2025: खास एलान पर चर्चा
लिथियम, लेड एवं अन्य 12 धातुओं पर घटी BCD( मूल कस्टम ड्यूटी) और इंकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव को विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया। परंतु वही AI टेक्नोलॉजी पर रिलीज किए धन राशि को कुछ पेनल मेंबरों ने तो सराहा, वहीं कुछ ने इसे कम बताकर इसकी निंदा की l
दिया गया प्रौद्योगिकी और शिक्षा पर जोर

केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा AI, IITs, मेडिकल कॉलेज और प्राथमिक शिक्षा के सन्दर्भ में कुछ घोषणाएँ की गई, जैसे:-
• AI टेक्नोलॉजी को भारत में और प्रभावित करने के लिए नया उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) 500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय से स्थापित किया जाएगा ।
• आईआईटी में भी 10000 फेलोशिप बढ़ाई जाएंगी
• चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करने के लिए सरकार मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई सीटें जोड़ेगी और अगले पांच वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ने का लक्ष्य बनाया है ।
विशेषज्ञों की राय और बजट का विश्लेषण

विश्लेषण के दौरान पेनल मेंबर संजीव अग्रवाल ने कहा ” आईआईटी में भारत सरकार द्वारा निवेश करना अच्छा है” । साथ ही आगे अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा कि एआई में निवेश करना आवश्यक दृष्टिकोण रहेगा। पेनल मेंबर पंकज गोयल ने कहा अब भारत में निर्यात बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके अलावा बजट में पेश हुए खाद्य एवं कृषि उत्पादन को भी उजागर किया।
विश्लेषण का निष्कर्ष
चर्चा के दौरान बजट 2025(budget 2025) में पेश हुए सभी मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यतौर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी की 36 दबाई, ब्लू लेदर, लिथियम बेटरी पर छूट शामिल थे। इसके अलावा परमाणु ऊर्जा (nuclear power), परमाणु स्थिरता(nuclear sustainability), कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, यूरिया के उत्पादन के बढ़ाए जाने की घोषणा के मद्देनजर सभी ने प्रतिक्रिया दी | मीडिया मेंबर के द्वारा प्रश्नावली भी की गई, जिसके बाद कार्यक्रम का सफल समापन किया। बजट की पेशकश एवं इस सफल प्रतिक्रिया के बाद जनता की नजरे वित्तीय वर्ष 25-26 पर टिकी हुई है |