रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार टैरिफ धमकियों ने कनाडा में तीव्र आक्रोश और असंतोष पैदा कर दिया है।
चीन ने एपल आइफोन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
चीन द्वारा आईफोन के इस्तेमाल पर बैन लगाने से चाइनीज मोबाइल कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है।
कनाडा और मैक्सिको पहले ही अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर चुके थे।
अब यूरोप के देशों में भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगा दिया है।
ट्रंप के इस फैसले का जवाब मेक्सिको और कनाडा की ओर से भी दिया गया है।
मुस्लिम देशों में व्यापक बहिष्कार से पश्चिमी ब्रांडों को नुकसान
4 फरवरी को कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ वार्ता के बाद इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया था।
लेकिन 4 मार्च को ट्रंप ने एक बार फिर 25% टैरिफ का ऐलान किया और 6 मार्च को उसे भी एक महीने के लिए टाल दिया।
इस कदम ने कनाडा को अपनी आर्थिक स्थिति पर पुनः विचार करने को मजबूर कर दिया।
कनाडा ने अपनी प्रतिक्रिया में अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिस पर कनाडाई जनता ने मजबूती से समर्थन दिया है।
एक सर्वे के अनुसार, 70% कनाडाई नागरिक इन कदमों के पक्ष में हैं, जिससे यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
कनाडा में उपभोक्ताओं ने अमेरिकी उत्पादों का बॉयकाट शुरू कर दिया है जिसके चलते अमेरिकी उत्पादों की खरीद में भारी गिरावट आई है।
लोग अमेरिकी टमाटर और सेब को छोड़कर इटली जैसे अन्य देशों से इन्हें मंगवाना शुरू कर चुके हैं। यहां तक कि दुकानदार भी कैलिफोर्निया के टमाटर की जगह इटली से आए टमाटर का इस्तेमाल करने लगे हैं।
सर्वे के अनुसार, 63% कनाडाई नागरिकों ने अमेरिकी उत्पादों की खरीदारी में कमी की है, जबकि 62% ने ऑनलाइन खरीदारी भी घटा दी है।
52% ने अमेजन से कम ऑर्डर किए हैं और 50% ने अमेरिकी फास्ट फूड चेन से दूरी बना ली है। इसके अलावा, 30% लोगों ने अमेरिका में छुट्टियां मनाने की अपनी योजनाएं रद्द कर दी हैं, जिससे अमेरिका के साथ कनाडा के संबंधों में खटास आ गई है।
ट्रम्प की बार-बार की धमकियों के बाद कनाडा में राष्ट्रवाद की भावना तेजी से बढ़ी है।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कनाडाई उत्पादों को समर्थन देने की अपील से उनकी लिबरल पार्टी को फायदा हुआ है।
चीन ने कनाडा के कृषि और खाद्य उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है।
यह कदम कनाडा द्वारा चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों और इस्पात व एल्युमीनियम पर शुल्क लगाने के बाद उठाया गया है। 20 मार्च से यह शुल्क लागू होगा, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव और बढ़ सकता है।