रिपोर्ट : सृष्टि त्रिपाठी
रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी गत दिनों पितरों को लेकर परेशान थे, इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें सुझाव दिया कि गयाजी जाओ और वहां पितरों की आत्म शांति के लिए पूजन करो, खबरों के मुताबिक, अमिताभ की बात मानकर अनिल अम्बानी गयाजी पहुंच गए और उन्होंने अपने पितरों की शांति के लिए विधि-विधान से पूजन करवाया, इस मामले की जानकारी पंडा शंभू लाल विट्ठल ने मीडिया से साझा की है |
उन्होंने ही अंबानी के पितरों का तो कर्मकांड सम्पन्न कराया ही, वहीं अंबानी के हाथों ही बच्चन के पूर्वजों का भी पिंडदान करवा दिया, दरअसल हुआ यूं कि अंबानी के साथ अमिताभ को भी गयाजी पहुंचना था और उन्होंने परिवार सहित इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन किसी कारणवश अमिताभ का ऐन वक्त पर आना रूक गया और अमिताभ की सहमति पर ही अनिल को बच्चन के पूर्वजों का भी पिंडदान करना पड़ा, अंबानी अपनी पत्नी-बेटे के साथ पिंडदान करने पहुंचे थे |