रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर में अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए कल से स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हो रहा है।
यह परीक्षण सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा, जिसमें 13 से 70 साल की आयु वर्ग के लोगों को लिया जाएगा मेडिकल फिटनेस के लिए शहर के 8 अस्पतालों को जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें पीसी सेठी, हुकमचंद अस्पताल मल्हारगंज, संयोगितागंज, नंदानगर, एमवायएच, लाल अस्पताल पॉली क्लिनिक के साथ गोविंद वल्लभ पंत जिला चिकित्सालय शामिल हैं। मालूम हो कि अमरनाथ जाने के लिए यात्रियों का शारीरिक परीक्षण, रक्त परीक्षण और इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम यानी ईसीजी सहित यात्री की मेडिकल हिस्ट्री भी जाती है तथा इस परीक्षण के बाद ही यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिया जाता है।
यह भी बता दें कि इस बार की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई स्कंद षष्ठी से शुरू होकर 9 अगस्त श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी… इस बार यात्रा पिछले साल के मुताबिक 14 दिन कम की होकर 38 दिनों की रहेगी… उक्त जानकारी मीडिया को सीएमएचओ बीएस सैत्या ने दी।