रिपोर्ट नलिन दीक्षित
ये वीडियो अलवर का है यादव परिवार है दूल्हा MBBS है दूल्हे ने ब्रेजा के बजाय देहज में फॉर्च्यूनर गाड़ी माँगी 2 बजे सावा था समय निकाल दिया गाँव वालों दहेज ओर दुल्हन दोनो का मना कर दिया प्रशासन की मौजूदगी में पंचायत बैठती है और निर्णय लिया । सार्वजनिक माफी, 5 लाख गायों के लिए ओर 73 लाख लड़की वालों को शादी का खर्च पैसे रोकड़ नही होने पर जमीन को तीसरे व्यक्ति के पास अग्रीमेंट के साथ गिरवी रखा ।
ऐसे सामाजिक निर्णय वाकई काबिले तारीफ है धन के भूखे भेड़ियों के लिए बड़ा सबक है ।