रिपोर्ट नलिन दीक्षित
विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किसानों की सुरक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, अवैध वसूली पर रोक लगाने और व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसमें प्रदर्शन के बाद किसान नेताओं पर हुई फर्जी एफ आई आर की घोर निंदा करते हुये आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के मध्य प्रदेश राज्य सचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि इंदौर की चौइथराम मंडी मेंं किसान के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने किसान नेताओं से इस विषय पर बात करने और किसानों से अवैध वसूली करने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय उल्टे किसान नेताओं पर ही अनर्गल आरोप लगाते हुए किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रामस्वरूप मंत्री, भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव एवं शैलेन्द्र पटेल पर बिना अनुमति मंडी प्रांगण में नारेबाजी कर मंडी कर्मचारियों के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की झूठी एफ आई आर दर्ज की गई है।
जो कि घोर निंदनीय है हम ए आई के के एम एस के माध्यम से इस घटना की निंदा करते हैं।
झूठी एफ आई आर को रद्द करने की मांग करते है।