रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर। नगर निगम ने पश्चिमी रिंग रोड के रूप में चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड को जोडऩे वाली सडक़ बनाने के लिए नया रास्ता खोज लिया है। इस नए रास्ते में मात्र 150 मकान के हिस्से तोडक़र सडक़ को आकार दिया जा सकेगा। इस नए रास्ते का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भोपाल भेजा गया है। पिछले 15 सालों से पश्चिमी रिंग रोड सभी के गले की हड्डी बनी हुई है। इंदौर विकास प्राधिकरण हो या इंदौर नगर निगम दोनों ही इस सडक़ को बनाने का दंभ तो भरते हैं, लेकिन सडक़ का निर्माण कोई नहीं कर पा रहा है। मास्टर प्लान में इस सडक़ का जो अलाइनमेंट दिया गया है उसके अनुसार सडक़ चंदन नगर से शुरू होकर एयरपोर्ट रोड पर मोहताबाग के पास पहुंचेगी। इस सडक़ का इस अलाइनमेंट से निर्माण करने पर चंदन नगर के 1600 मकान सडक़ की चौड़ाई में आ रहे हैं। इन मकानों को तोड़ पाना संभव नहीं हो पा रहा है।
इस स्थिति के चलते ही यह सडक़ अटक गई है। जब इंदौर विकास प्राधिकरण में मधु वर्मा अध्यक्ष हुआ करते थे, तब उनके द्वारा इस सडक़ का निर्माण करने के लिए जोरदार कोशिश की गई थी। उस समय प्राधिकरण द्वारा जिन लोगों के मकान सडक़ के कारण टूटने की स्थिति में थे उन लोगों के लिए योजना क्रमांक 134 में प्लाट भी आरक्षित कर रख दिए गए थे। इसके बावजूद उस समय चंदन नगर क्षेत्र के लोग सडक़ के निर्माण के प्रस्ताव से सहमत नहीं हुए, जिसके चलते इस प्रस्ताव को निरस्त करना पड़ा। नगर निगम द्वारा भी लगातार दूसरे साल चंदन नगर में एयरपोर्ट को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण कर पश्चिम रिंग रोड को आकार देने का ऐलान किया गया है। पिछले साल के बजट में भी यह घोषणा की गई थी, लेकिन घोषणा करने के बाद से पूरे साल में इस घोषणा को क्रियान्वित करने की दिशा में कोई काम नहीं हो सका।
इस बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव चंदन वगर सडक़ का निर्माण करने के लिए गंभीर हैं। उनके द्वारा निगम का बजट पेश होने के पहले से ही इस सडक़ को आकार देने की दिशा में विचार-मंथन किया जा रहा था। इस विचार-मंथन के दौरान यह हकीकत सामने आई कि मास्टर प्लान में इस सडक़ का जो अलाइनमेंट दिया हुआ है उस अलाइनमेंट पर तो सडक़ बन पाना संभव नहीं है। इस स्थिति के स्पष्ट हो जाने के बाद महापौर द्वारा अन्य विकल्प पर काम करने के लिए कहा गया। सूत्रों ने बताया कि अब नगर निगम के अधिकारियों ने इस सडक़ को आकार देने के लिए वैकल्पिक मार्ग ढूंढ निकाला है। अधिकारियों ने बताया कि यह सडक़ चंदन नगर से शुरू होकर एयरपोर्ट रोड पर कालानी नगर चौराहे पर मौसा जलेबी के पास वाली सडक़ पर आकर जुड़ जाएगी। इस सडक़ को 18 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा।
अभी नगर निगम द्वारा जो सर्वे कराया गया है उसके अनुसार यदि इस नए वैकल्पिक मार्ग पर सडक़ का निर्माण किया जाता है।
तो मात्र 150 मकानों के हिस्से तोडऩा पड़ेंगे और यह सडक़ आकार ले लेगी। इसके लिए मास्टर प्लान में इस सडक़ का प्रावधान किया जाना आवश्यक है।
अब नगर निगम द्वारा इस सडक़ का प्रावधान करने और उसके निर्माण की अनुमति के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है। निगम के अधिकारियों को उम्मीद है।
कि राज्य सरकार की ओर से इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल जाएगी।
महापौर द्वारा भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने की कोशिश की जाएगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर ही पश्चिमी रिंग रोड के आकार लेने की संभावना बन सकती है।