रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इसका संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट शुरू होने से इंदौर से कनाडा और यूएस जाने वाले पैसेंजर्स की राह भी आसान होगी। एयरलाइंस कंपनी फ्लाइट को कनाडा और यूएस की एयरलाइंस से कनेक्ट करेगी।
इंदौर एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो फ्लाइट मार्च 2025 से पहले शुरू कर दी जाएगी। कंपनी को थाइलैंड से परमिशन भी मिल गई है। कंपनी इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट को सूरत-बैंकॉक के लिए फ्लाइट के बाद शुरू करेगी। बता दें, थाइलैंड में ऑन अराइवल वीजा फ्री है।